शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. अब गुरुवार को वो पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में कई वीआईपी/वीवीआईपी शामिल होंगे. बड़ी संख्या में आम जनता के पहुंचने की भी संभावना है. इसे देखते हुए हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है.
यातायात डायवर्जन (जरूरत के अनुसार)
सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, भावभूति मार्ग डीडीयू मार्ग रेड लाइट, झंडेवालान चौक
यातायात प्रतिबंध
सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक कई रूट पर ट्रैफिक बाधित रहेगा. इसमें बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट तक), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट चौक तक और हमदर्द चौक तक, रंजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक, अजमेरी गेट से कमला मार्केट चौक तक.
दिल्ली पुलिस का आम जनता के लिए निर्देश
यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करें. अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें. सड़क किनारे अवैध पार्किंग न करें. इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है. अगर, कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए पहाड़गंज साइड की सड़क का उपयोग करें. अजमेरी गेट साइड जाने से बचें. यात्रियों से अनुरोध है कि वो इन निर्देशों का पालन करें और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें, जिससे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.