‘आज उन्हें माफी मांगनी चाहिए’, संसद हमले की बरसी पर स्वाति मालीवाल ने आतिशी को घेरा

आज संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी है। इस मौके पर देश अपने वीर बलिदानों को याद कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद हमले के बलिदानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आतिशी पर हमला बोला है। स्वाति ने आरोप लगाया कि आतिशी के माता-पिता ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की थी। आप सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह आरोप लगाया।

स्वाति ने लिखा, आज संसद हमले की 23वीं बरसी पर इस हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों और संसद स्टाफ़ को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करती हूं। ये देश कभी उनका बलिदान नहीं भूलेगा। दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना जी के माता पिता ने इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अफज़ल गुरु को बचाने के लिए माफ़ी याचिकाएं डाली, राष्ट्रपति को पत्र लिखे, कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी। आज उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए और खुलकर बोलना चाहिए कि अफज़ल गुरु एक आतंकी था। ये हमला सिर्फ संसद पर नहीं, बल्कि इस देश के लोकतंत्र पर था।’ 

13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद पर हुआ था आतंकी हमला
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने 2001 में आज ही के दिन संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें नौ लोग मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। यह हमला पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने किया था, लेकिन संसद सुरक्षा सेवा, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवानों ने हमले को विफल कर दिया और कोई भी आतंकवादी इमारत में प्रवेश नहीं कर सका। उस हमले में दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो जवान, एक माली और एक टीवी वीडियो पत्रकार की मौत हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here