दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम तय होगा. दोपहर बाद नए सीएम के नाम का ऐलान होगा. दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा (Delhi New CM) , इसको लेकर तमाम अटकलें लग रही हैं. कई नाम सामने आ रहे हैं. सुनीता केजरीवाल से लेकर संजय सिंह, गोपाल राय और आतिशी का नाम लिया जा रहा है.
AAP की PAC में क्या तय हुआ?
नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए एक दिन पहले आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की बैठक हुई. अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन मिले और हर संभावना पर चर्चा की. दलित मुख्यमंत्री की संभावना भी टटोली गई. द इंडियन एक्सप्रेस ने आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से लिखा है कि 11 सदस्यीय PAC की बैठक में तय किया गया कि पार्टी का कोई ऐसा नेता जो राज्यसभा का सदस्य है या विधायक नहीं है, उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा.
दो लोग सीएम की रेस से बाहर
इसका मतलब यह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सदस्य संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता सिंह मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हैं. संजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं सुनीता केजरीवाल न तो विधायक हैं और ना ही कोई और पद उनके पास है.
पार्टी नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री के बदलाव के साथ-साथ मंत्रिमंडल में भी बदलाव होगा और कम से कम दो नए सदस्यों को शामिल किया जा सकता है. जिसमें एक दलित नेता हो सकता है. इससे पहले केजरीवाल के मंत्रिमंडल में राजकुमार आनंद दलित चेहरे के तौर पर शामिल थे लेकिन उनके इस्तीफे के बाद से ही यह कुर्सी खाली है.
तो दिल्ली सीएम की रेस में कौन सबसे आगे?
आम आदमी पार्टी को करीब से जानने वाले कहते हैं कि फिलहाल मुख्यमंत्री की दौड़ में आतिशी सबसे आगे नजर आ रही हैं. उनके पास अभी रेवेन्यू से लेकर एजुकेशन, सर्विसेज, विजिलेंस और पीडब्ल्यूडी जैसे 13 पोर्टफोलियो हैं. केजरीवाल और सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी हर मोर्चे पर आगे बढ़कर पार्टी और सरकार को डिफेंड करती नजर आईं. वह केजरीवाल की भरोसेमंद भी मानी जाती हैं, इसलिए कुर्सी पर उनका दावा मजबूत नजर आता है.