महाकुम्भ में गंगा के घाटों पर महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए कुम्भ थाना कोतवाली में दो सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मेटा से एकाउंट धारक का विवरण मांगा गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों को लगातार चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। कुम्भ पुलिन की सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान दो सोशल मीडिया एकाउंट के माध्मय से महाकुम्भ में महिला श्रद्धालुओं के स्नान करने और कपड़े बदलते समय का वीडियो अपलोड करने की जानकारी हुई। इससे महिलाओं की निजता व गरिमा का उल्लंघन किया गया। कुम्भ पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पहचान करने के लिए मेटा कंपनी से जानकारी की जा रही है। वहीं टेलीग्राम चैनल cctv CHANNEL 11 के के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस टेलीग्राम चैनल द्वारा महिलाओं के स्नान करते समय के वीडियो को 1999 रुपये की मेंबरशिप लेने पर उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा था। डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि दोनों सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।