दिल्ली में आज कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा. इसकी जानकारी खुद दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई है. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 16 जनवरी को दिल्ली की कुछ जगहों पर जल आपूर्ति प्रभावित होगी, हालांकि साथ में ये भी कहा गया है कि जरूरत के मुताबिक इलाकों में पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगी. जानकारी के मुताबिक भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग के काम की वजह से जल आपूर्ति प्रभावित होगी.

दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि सादिक नगर, आजादपुर मंडी, मुकुंदपुर, बुराड़ी की कुछ जगहों, झारोदा कला और कल्याण विहार में 16 जनवरी को पानी नहीं आएगा, या फिर बहुत कम दबाव के साथ आएगा. ऐसे में दिल्ली वालों को पहले ही अलर्ट किया गया है, लेकिन अगर जरूरत पड़ती है तो दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे.

टैंकर मांगने के लिए नंबर जारी

पानी के टैंकर मांगने के लिए लोगों के लिए कुछ इमरजेंसी नंबर भी जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल कर लोग जरूरत पड़ने पर टैंकर मंगा सकते हैं. इनमें सेंटर कंट्रोल रूम नंबर (1916), केवल वाटर पार्क इमरजेंसी (27681578), बुराड़ी वाटर इमरजेंसी (27619244) जारी किए गए हैं. इससे पहले हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से कुछ और इलाकों में पानी न आने का अलर्ट जारी किया था.

DDA ने सचिव को लिखा पत्र

दिल्ली वालों को अक्सर पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है. यमुना में अमोनिया बढ़ने से दिल्ली की कई जगहों पर पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई. इसे लेकर खूब राजनीति हुई. दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड की खामियों के चलते दिल्ली के कई आवासीय इलाकों में पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने के लिए कहा था. उपाध्यक्ष ने कहा था कि विभाग ने ओवरसीज योजनाओं के लिए 1059 करोड़ का बुनियादी ढांचा शुल्क चुकाने के बाद भी दिल्ली जल बोर्ड ने इन योजनाओं को मंजूरी नहीं दी है.