डॉक्यूमेंट्री से किस बात का डर, दिल्ली पुलिस ने क्यों रोकी पीसी: संजय सिंह

अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक लगाई पर ऐसा क्यों की? संजय सिंह को गोदावरी हॉल में 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस पर रोक लगा दी. इसको लेकर संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है.

संजय सिंह ने कहा कि कल आपने देखा कि एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोक दी गई. मैं पूछना चाहता हूं कि बीजेपी को इस डॉक्यूमेंट्री से किस बात का डर है. वह इस पर प्रतिबंध क्यों लगाना चाहती है? इस डॉक्यूमेंट्री में न तो चुनाव प्रचार है, न तो वोट मांगने की अपील है, फिर बीजेपी इस डॉक्यूमेंट्री को क्यों बैन करने पर लगी हुई है?

डॉक्यूमेंट्री से क्यों डरी हुई है बीजेपी- संजय सिंह

हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते हैं और एक डॉक्यूमेंट्री दिखाना चाहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि इसके लिए न तो अनुमति थी और न मांगी. दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग ने हॉल के लिए हमारी अनुमति रद्द कर दी. यहां चुनावी रैली करने नहीं आया हूं, मैं यहां सिर्फ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और एक डॉक्यूमेंट्री दिखाने आया हूं. बीजेपी इससे क्यों डरी हुई है?

संजय सिंह ने आगे कहा कि चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मुझे तो कभी याद नहीं है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अनुमति मांगनी पड़ी हो. मैं कोई चुनाव प्रचार करने आया था क्या, मैं तो डॉक्यूमेंट्री दिखाने आया था. कल उन्होंने स्क्रीनिंग रोक दी यह कहकर कि वहां ज्यादा लोग इकट्ठा हो रहे थे. आज मैं अकेले आया था पीसी करके आपको वो डॉक्यूमेंट्री दिखाते. उससे ये लोग इतने घबराए हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here