हरियाणा सरकार ने अफसरशाही में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, मंडलायुक्त, निदेशक व डीसी स्तर के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बदला गया है। करनाल, रोहतक, गुरुग्राम, जींद, सिरसा और नूंह को नए डीसी मिले हैं। सरकार ने रोहतक के मंडलायुक्त का भी तबादला कर दिया है।
मंगलवार को कुल 21 आईएएस व तीन एचसीएस के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए गए। आईएएस महावीर सिंह को स्कूल शिक्षा के अलावा खेल एवं विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग को भूपेंद्र सिंह की जगह यश गर्ग नए सचिव मिले हैं।
गर्ग के पास अभी डीसी गुरुग्राम का जिम्मा था। भूपेंद्र सिंह को हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन का एमडी लगाया गया है। एसएन राय को अभिलेखागार, पुरातत्व व संग्रहालय विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया है। उनसे वन, वन्य जीव, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग वापस ले लिए गए हैं।
अपूर्व कुमार सिंह को वन, वन्य जीव, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है। रोहतक के मंडलायुक्त पंकज यादव अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी होंगे। वजीर सिंह गोयत को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा का महानिदेशक व मानवाधिकार आयोग का सचिव लगाया है।
संजय जून आवासीय आयुक्त हरियाणा भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। गीता भारती अब रजिस्ट्रार सहकारी समितियां का ही कार्यभार देखेंगी। चंद्रशेखर खरे को हरियाणा मानव संसाधन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है। वीरेंद्र लाठर को नगर निगम अंबाला के अलावा जिला नगर आयुक्त अंबाला का जिम्मा भी सौंपा गया है।
बलप्रीत सिंह अंबाला कैंट के नए एसडीएम
केरल से हरियाणा कैडर में स्थानांतरित हुए डॉ. बलप्रीत सिंह एसडीएम अंबाला कैंट होंगे। डीसी जींद नरेश कुमार को निगम आयुक्त व जिला नगर आयुक्त करनाल लगाया गया है। धीरेंद्र खड़गटा अब यमुनानगर निगम के अलावा जिला नगर आयुक्त का जिम्मा संभालेंगे। डीसी रोहतक मनोज कुमार-1 को हरियाणा श्रमायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। एचसीएस अश्विनी मलिक एसडीएम पानीपत लगाए गए हैं। धीरज चहल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में उपसचिव का जिम्मा संभालेंगे। पुलकित मल्होत्रा को एसीईओ जिला परिषद पंचकूला व बीडीपीओ मोरनी नियुक्त किए हैं।
अजय तोमर सिरसा और वीरेंद्र दहिया को जींद का डीसी लगाया
आईएएस अजय तोमर को डीसी सिरसा लगाया गया है। शक्ति सिंह रोहतक के नए डीसी होंगे। निशांत यादव डीसी करनाल की जगह अब डीसी गुरुग्राम होंगे। निदेशक परिवहन वीरेंद्र दहिया को डीसी जींद लगाया गया है। डीसी सिरसा अनीश यादव अब करनाल के डीसी होंगे। उन्हें सीईओ कनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड व एसीईओ दृश्या का भी जिम्मा दिया गया है। मनोज कुमार-2 डीसी नूंह लगाए गए हैं।