रोहतक एमडीयू के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र मैं ही नहीं अन्य क्षेत्र में भी सबसे आगे रहते हैं। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अभी तक खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। हरियाणा का प्रत्येक किसान सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ भी उठा रहा है। वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में उत्तर पूर्व जॉन कुश्ती चैंपियनशिप के शुभारंभ के दौरान कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि एमडीयू के खेल प्रांगण में विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान की जाती है, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बड़े और मेडल जीत कर अपने विश्वविद्यालय ही नहीं देश का नाम रोशन कर सके। आज के समय में देश के हर कोने से खिलाड़ी एमडीयू के प्रांगण में खेलने के लिए आते हैं। अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने के दौरान अपने आप को गोरवनित महसूस करते हैं। किसानों पर बोलते हुए कहा कि किस सरकार की योजनाओं का जमकर लाभ उठा रहे हैं।

ज्यादातर योजनाएं ऐसी हैं जिन पर किसानों को सरकार द्वारा सब्सिडी तक उपलब्ध करवाई जाती है। किसानों के लिए गन्नौर में हरियाणा की सबसे बड़ी मंडी बनकर तैयार हो रही है। जिसमें 10 करोड रुपए से भी ज्यादा की लागत का खर्चा आया है। जल्द ही इस मंडी को किसानों को समर्पित भी कर दिया जाएगा। आज के समय में हर किसान मत्स्य पालन बागवानी समेत अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।