अंबाला:एक एम्यूजमेंट पार्क में हुई दुर्घटना

हरियाणा के अंबाला में एक एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) में फेरिस व्हील राइड (झूला झूलने) के दौरान हुई दुर्घटना में एक 21 वर्षीय महिला टीचर की मौत हो गई तथा दो छात्रों समेत तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में एम्यूजमेंट पार्क के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

घायलों में से एक टीचर है, जबकि अन्य दो छात्राएं हैं जिन्हें इलाज के लिए मुलाना स्थित एमएम मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। एम्यूजमेंट पार्क अंबाला छावनी से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मनका-मनकी गांव में है और वहां कई झूले चलाए जाते हैं।

आमतौर पर पास के स्कूलों के छात्र और टीचर अक्सर पिकनिक मनाने के लिए एम्यूजमेंट पार्क में जाते हैं। पुलिस के अनुसार, बरारा के एक निजी स्कूल के 20 बच्चे शनिवार सुबह कुछ महिला टीचर्स के साथ एम्यूजमेंट पार्क आए थे। वे झूले (व्हील) के अलग-अलग बक्से में बैठे थे, लेकिन जैसे ही झूला चलने लगा एक बक्से का दरवाजा खुल गया और उसमें बैठे लोग नीचे गिर पड़े।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने अपनी सीट बेल्ट ठीक से बांधी थीं या नहीं। एम्यूजमेंट पार्क में मौजूद लोगों ने बचाव अभियान चलाया और बाद में पुलिस ने झूलों को बंद करवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here