बुलडोजर की कार्रवाई अंबाला में भी चर्चा में रही। दो दिन से दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अंबाला में भी कार्रवाई की गई। अंबाला में वीरवार सुबह 9 बजे बुलडोजर चला। नशा तस्करी में फंसे पूर्व पार्षद राजेश द्वारा डेहा कालोनी में किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नगर परिषद अंबाला सदर और पुलिस फोर्स ने की कार्रवाई।

डेहा कालोनी में पुलिस नशा तस्करी के मामले में पूर्व पार्षद राजेश कुमार की पत्नी गुड्डी को गिरफ्तार करने गई थी। इस दौरान विरोध में आरोपित गुड्डी तो फरार हो गई, जबकि पूर्व पार्षद राजेश और उसका बेटा प्रिंस को पुलिस गिरफ्तार कर लिया था। राजेश की निशानदेही पर ही पंजाब के फिल्लौर स्थित उच्ची घाटी से भारी मात्रा में कैश, सोना भी पुलिस ने बरामद किया था।

पूर्व पार्षद राजेश द्वारा कैंट की डेहा कालोनी में किए गए अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद अंबाला सदर कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसके लिए परिषद ने पुलिस फाेर्स की मांग की थी। वीरवार सुबह 9 बजे डीएसपी राम कुमार, एसएचओ कैंट नरेश कुमार सहित सीआइए-2 सहित अन्य डेहा कालोनी पहुंचे।