लंबे समय से जननायक जनता पार्टी (जजपा) से नाराज चल रहे नारनौद विधायक रामकुमार गौतम ने शनिवार को आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया। रामकुमार गौतम ने जजपा से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है। चर्चा है कि वह कल जींद में होने वाली जन आशीर्वाद रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।