अंतरराष्ट्रीय पहलवान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक बजरंग पूनिया ने मंगलवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा, बीरेंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा, विधायक विनेश फोगाट मौजूद थे। 

खास बात ये रही कि इस दौरान न तो पूर्व सीएम हुड्डा मौजूद रहे और न ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा। हुड्डा पिता-पुत्र ने ही बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को कांग्रेस ज्वाइन कराई थी और विनेश को जुलाना से टिकट भी दिलाया था। पूनिया को बीती 6 सितंबर को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पूनिया ने कहा कि वह किसानों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे और किसानों के साथ गलत नहीं होने देंगे।

बजरंग ने लड़ी है मान-सम्मान की लड़ाई : सैलजा
बजरंग पूनिया को बधाई देते हुए सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, खेत मजदूरों की अनदेखी कर रही है, अगर देश को आगे ले जाना है तो देश के किसान और खेत मजदूरों को भी आगे लाना होगा और उनके हितों की रक्षा करनी होगी। सैलजा ने कहा कि मैट पर और जमीन पर जंग लड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने सभी के मान-सम्मान की लड़ाई भी लड़ी है। महिलाओं को सम्मान दिलाने में आगे रहे हैं और अब कांग्रेस के साथ जुड़कर किसानों और खेत मजदूरों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं।