भिवानी में मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे नगर परिषद कार्यालय में छापामारा। करीब तीन घंटे तक टीम ने नगर परिषद कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी के पोर्टल से लेकर मैनुअल रिकार्ड खंगाला। इस दौरान 2147 प्रॉपर्टी आईडी के आवेदन लंबित मिले। जिनका मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने दस दिन के अंदर निपटाने के नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए।

29 पीआईडी के मामले रेड जोन में शामिल, पीआईडी के जमा कराई फाइल ही कार्यालय से गायब
29 पीआईडी के मामले रेड जोन में थे, जिन्हें 10 दिन से ज्यादा का समय हो चुका था। उनका भी तत्काल निदान कर लोगों के काम कराने के निर्देश दिए। वहीं सीएम फ्लाइंग के सामने ही एक व्यक्ति की पीआईडी की फाइल गुम होने का मामला भी सामने आया। जिस पर नगर परिषद अधिकारियों में भी हड़बड़ी मची और फाइल ढूंढने के लिए कर्मचारी भी खूब भागदौड़ करने में जुटे रहे। 

दस दिन में निपटान के निर्देश
मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रोहतक की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि उपनिदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा की अगुवाई में बुधवार सुबह नगर परिषद कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान सीआईडी कार्यालय के इंचार्ज सुनील कुमार व मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रोहतक टीम के सदस्यों ने नगर परिषद के पोर्टल पर प्रॉपर्टी आईडी का रिकॉर्ड जांचा। इस दौरान नगर परिषद के पोर्टल और मैनुअल तरीके से आए पीआईडी के आवेदनों की जांच की तो 2147 मामले लंबित मिले। जिन पर अधिकारियों को तत्काल प्रक्रिया को तेज करते हुए इनका दस दिन के अंदर निदान कराने के निर्देश दिए गए। जबकि 29 पीआईडी के ऐसे मामले थे, जिनका कई दिनों से निदान नहीं हो रहा था और लोग भी कार्यालय में चक्कर काट रहे थे। इन्हें भी तत्काल निपटान के निर्देश सीएम फ्लाइंग ने नगर परिषद अधिकारियों को दिए।