भिवानी नागरिक अस्पताल के समीप ही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन की पांचवीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर शाम साढ़े सात बजे का है। साथी मजदूर गंभीर हालत में ऊंचाई से गिरे मजदूर को लेकर नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में शहर थाना पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार राजेश के बयान दर्ज कर इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

शहर थाना पुलिस को दिए बयान में भजनगामा झारखंड निवासी राजेश ने बताया कि पिछले करीब चार माह से उसका साला गांव नेपुरा बॉर्डर झारखंड निवासी 40 वर्षीय जयहिंद राय भिवानी के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार देर शाम साढ़े सात बजे निर्माणाधीन पांचवीं मंजिल पर जयहिंद काम कर रहा था कि इसी दौरान उसके ऊपर एक टाइल आकर गिर गई। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया।

गंभीर हालत में साथी मजदूर उसे नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि जहां से जयहिंद गिरा है उसकी ऊंचाई करीब 60 फीट है। निर्माण साइट की जगह पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त मानक नहीं हैं।

क्योंकि इतनी ऊंचाई पर काम कर रहा मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही वहां तक कैसे पहुंचा, ये भी जांच का विषय है। दिनोद गेट पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एएसआई धर्मबीर ने बताया कि मृतक के साला राजेश के बयान दर्ज कर इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बाइक से खाना लेने जा रहे युवक को गाड़ी ने मारी टक्कर लगने से मौत

भिवानी में बाइक से खाना लेने जा रहे युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक पर पीछे बैठे युवक की सड़क पर गिरने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने शव का शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया वहीं इस संबंध में मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर अज्ञात स्वीफ्ट गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कलानौर के वार्ड पांच निवासी रमेश ने बताया कि वे दो भाई और एक बहन हैं। उनके माता पिता चलने फिरने में अक्षम हैं। उसका छोटा भाई 29 वर्षीय नरेश भिवानी की ऑटो मार्केट में कलानौर के ही मनीष के पास डीजल पंप सर्विस का काम करता था। शुक्रवार ददेर रात को नरेश और मनीष बाइक से खाना लेने के लिए हालुवास मार्केट के समीप देवीलाल चौक की तरफ जा रहे थे। बाइक मनीष चला रहा था और नरेश पीछे बैठा था।

इसी दौरान लोहारू की तरफ से तेज रफ्तार स्वीफ्ट गाड़ी चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण नरेश बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। जिसके सिर में गहरी चोटें आने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं बाइक चालक मनीष को भी गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। शहर थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई कमल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बड़े भाई रमेश के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है वहीं इस संबंध में स्वीफ्ट गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। संवाद