कुरुक्षेत्र में बिरला मंदिर की जमीन पर मार्केट बनाए जाने का मामला थमने की बजाय गहराता जा रहा है। इसके विरोध में चौथे दिन वीरवार को भी धरना जारी रहा तो वहीं बड़ी संख्या में लोग भी जुटे। शहीद भगत सिंह किसान यूनियन गुट के पदाधिकारियों के साथ-साथ आसपास के दुकानदार भी धरने के समर्थन में उतर गए, जिसके चलते बाजार बंद रहा।
समाजसेवी अशोक शर्मा पहलवान के नेतृत्व में समिति द्वारा सोमवार को बिरला मंदिर के समक्ष ही धरना शुरू किया गया था, जहां विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोग लगातार पहुंचे। गत दिवस कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा भी समर्थकों के साथ न केवल समर्थन में उतर आए थे बल्कि धरना भी दिया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी भी स्तर पर बिरला मंदिर की पहचान को खत्म नहीं होने दिया जाएगा। वहीं वीरवार को सुबह फिर धरना शुरू हुआ तो विभिन्न संस्थाओं के लोग भी पहुंच गए। आसपास के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर धरने पर उतर आए तो बाजार में सूनापन सा छा गया।
वहीं धरना दे रहे लोगों ने प्रशासन को एक सपताह का अल्टीमेटम दिया हुआ है, जिसके बाद महापंचायत कर कड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं धरना शुरू हुए चार दिन हो जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिसके चलते लोगों में रोष गहराता जा रहा है।