प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुरुक्षेत्र में चुनावी को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा किआज गीता की पावन धरती पर आकर काफी खुशी हो रही है. यहां गीता का ज्ञान है सरस्वती सभ्यता के निशान है. तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं. दिल्ली में तीसरी बार मुझे सरकार में बैठाया. हरियाणा का उत्साह देखकर मेरा अनुभव कह रहा है कि तीसरी बार फिर हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र में जिसकी सरकार होती है. हरियाणा में उसकी सरकार होती है. हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद कुरुक्षेत्र की एक सीट से दावेदार हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है.

उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज से निकलना और यहां तक पहुंच कर सादगी से रहना मुख्यमंत्री की खास बात है.मुख्यमंत्री की मेहनत और लगन बड़ों से भी बड़ी है. हरियाणा के इस बेटे को आशीर्वाद दीजिए.

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोग अपनी जुबान के पक्के होते हैं. मैंने हरियाणा की रैली बहुत खाई है. भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है.मैंने कहा था हमारी केंद्र सरकार के 100 दिन देश को मजबूत करने वाले होंगे.

15 लाख करोड़ रुपये के काम हुए शुरू

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यदि साहस है कि कर्नाटक में किसान योजना लागू करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं. भाजपा की केंद्र सरकार ने किसान का बोझ अपने ऊपर लेने के लिए अनेक प्रयास किये हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हमने कहा था कि बीजेपी सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसलों वाले होंगे. 100 दिन अभी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार लगभग 15 लाख करोड़ रुपये के काम शुरू कर चुकी है. 3 करोड़ पक्के घर गरीब परिवारों के लिए स्वीकृत किए गए हैं…”

कांग्रेस झूठे वादे की करती है राजनीति

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 1200 किसानों ने आत्महत्या की है. सूखा पीड़ित किसानों को कांग्रेस ने मदद नहीं की है. ये झूठे लोग हरियाणा में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. कांग्रेस की राजनीति झूठे वादे और देश में आराजकता फैलाने के हथकंडों तक सीमित हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कितना बवाल किया था. अब ये ओपीएस का नाम लेना बंद कर दिये हैं. दूसरी ओर कर्मचारियों की हितैषी भाजपा सरकार नई पेंशन स्कीम लेकर आई है. इसमें कर्मचारियों के लिए निश्चित पेंशन की गारंटी है. सरकारी कर्मचारियों ने इस पर बहुत खुशी जताई है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ-साथ वीर जवानों को भी धोखा दिया है. भाजपा ने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू किया. हरियाणा के पूर्व सैनिकों को मदद मिली है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 का समर्थन करके आतंक और अलगाव के उस कालखंड का वापस लाना चाहती है. जिसके कारण हरियाणा के अनेक माताओं को अपनी संतान गंवानी पड़ी. कांग्रेस हरियाणा की माताओं से उनकी संतानों को छिनना चाहती है. क्या कांग्रेस को धारा 370 लाने देंगे क्या?