हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले तीन निर्दलीय विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ देंगे. सवित्री जिंदल, देवेंद्र कादियान और राजेश जून हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी आलाकमान से आज बुधवार को मुलाकात करेंगे. तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी सरकार को समर्थन भी देंगे.

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई. बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. चुनाव में तीन निर्दलीय विधायकों ने भी जीत दर्ज की. तीनों विधायक बीजेपी के साथ आते हैं तो बीजेपी के साथ 51 विधायक हो जाएंगे. यानी विधानसभा में उसकी ताकत और बढ़ जाएगी.

दिल्ली में नायब सिंह सैनी

उधर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली में हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है.