सोनीपत में भाई-बहन की गोली मारकर हत्या

सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हलालपुर में बुधवार दोपहर बाद अज्ञात हमलावरों ने निशा दहिया व उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, निशा की मां को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें इलाज के लिए पीजीआई, रोहतक में भर्ती करवाया गया है। खरखौदा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हलालपुर निवासी 18 वर्षीय सूरज व उसकी बड़ी बहन निशा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। इस दौरान बीचबचाव में आई उनकी मां को भी गोली लग गई है। बहन-भाई दोनों की मौत हो गई। जबकि मां की हालात गंभीर बनी हुई है। हमला क्यों और किसने किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

दोनों भाई बहन की हत्या के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने अकादमी में जमकर तोड़फोड़ भी की है। गुस्साए ग्रामीणों ने कुश्ती अकादमी में आग लगा दी। कुश्ती कोच पर हत्या का आरोप है। भारी पुलिस की मौजूदगी में गुस्साए ग्रामीणों ने कुश्ती अकादमी में आग लगाई है। अकादमी का नाम सुशील कुमार कुश्ती अकादमी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here