हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र में सुंदर ब्रांच नहर के नजदीक जींद भिवानी रोड पर एक बीट गाड़ी का अगला पहिया जाम होने से कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। पांचों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार गांव उगालन निवासी सतबीर अपने परिवार के साथ गांव से मुंढाल के लिए चले थे। कार सतबीर का छोटा बेटा मंगल चला रहा था। साथ में उसके बड़े बेटे सोमदत्त की पत्नी मीनाक्षी व उसके दोनों बेटे चिराग (3) और मयंक (10) भी थे। सोमदत्त के दोनों बेटों की स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने के चलते अपनी मां मीनाक्षी के साथ नाना के घर जा रहे थे। सतबीर व मंगल उनको मुंढाल से बस में बैठाने के लिए घर से चले थे। 

जैसे ही वे लोग बास से निकलकर सुंदर ब्रांच नहर के पास पहुंचे तो कार का अगला पहिया जाम हो गया और टायर फट गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और वहां पर एक खंभे से जाकर टकरा गई। जिसमें कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सभी घायलों को कार से निकालकर हिसार भेजा। हिसार के एक निजी अस्पताल में पांचों घायलों का इलाज चल रहा है। जहां पर 3 वर्षीय चिराग की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही बास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।