नए बने घरों में जाकर खुद को बिजलीकर्मी बताकर पैसे ठगने का नया मामला सामने आया है। आरोपी घरों में जाकर लोगों पर बिजली मीटर के नाम बदलने व मीटर बदलने का दबाव बनाता था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उससे उतारा गया मीटर भी बरामद कर लिया है।

आरोपी की पहचान प्रेम नगर कोट खालसा निवासी जसवंत सिंह के रूप में हुई है। झबाल रोड निवासी निर्मल सिंह ने पुलिस और बिजली विभाग को जानकारी दी कि उन्होंने जुलाई 2021 में नया घर खरीदा था। कुछ समय पहले उनके घर संदीप नामक व्यक्ति आया और उसने दावा किया कि वह बिजली विभाग से आया है।

उसने कहा कि मीटर पुराने मालिक के नाम पर है, इसे बदलवाओ। इसके लिए उसने फीस के नाम पर 3000 रुपए लिए। कुछ समय बाद युवक उनके घर लगा मीटर उतार कर ले गया और नया मीटर लगा गया। लेकिन जब बिजली बिल आया तो उस पर पुराने मालिक का ही नाम था। जब उन्होंने आरोपी के नंबर पर फोन किया तो वह बंद आ रहा था।