मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सोमवार व मंगलवार को फतेहाबाद में प्रवास है। सोमवार को उन्होंने फतेहाबाद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। फतेहाबाद की अनाज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने देश की आजादी व विभाजन का दर्द झेल चुके लोगों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस अवसर पर कहा कि 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान से अनेक लोग अपने घर बार को छोड़कर भारत में आए थे।
उन्होंने अनेक यातनाएं सहीं, लेकिन उनमें स्वाभिमान था और काम करने की नियत। यही कारण है कि वह भारत देश की प्रभुता और देश की संस्कृति से जुड़े। उन्होंने कहा कि विभाजन की इस पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उस समय अमानवीय हरकतें हुई, लेकिन पीड़ा और दर्द को भुलाकर आज विभाजित लोगों ने पूरे देश में अपना कर्म करके नाम कमाया है।
इसी को देखते हुए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि विभाजन की उस पीड़ा को सहन करना आसान नहीं, लेकिन आज जो लोग पाकिस्तान से देश में आए, उन्होंने अच्छा काम किया है। आज उन लोगों को भी याद करने का भी समय है, जो विभाजन के दौरान अपनी जान गवां चुके हैं। इस दौरान सीएम ने विधायक सुभाष सुधा को मुखोदित करते हुए सभी विधायकों से पंचनद स्मारक ट्रस्ट के लिए 51-51 लाख रुपये देने की घोषणा करवाई। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचनद स्मारक ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
समय पर पहुंचे सीएम
मुुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फतेहाबाद की अनाज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में दोपहर एक बजे आने का कार्यक्रम था और वह नियत समय पर कार्यक्रम में पहुंच गए। उनके साथ प्रदेश के पंजाबी समाज के विधायकों के अलावा सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी स्टेज पर मौजूद थे। साथ ही स्टेज पर स्वामी धर्मदेव महाराज, विधायक सुभाष सुधा, विनोद भ्याणा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, घनश्याम अरोड़ा सहित पूरे प्रदेश से पंचनद स्मारक ट्रस्ट से जुडे लोग पहुंचे हुए थे।
लोगों के लिए था खाने का प्रबंध
फतेहाबाद की अनाज मंडी में विभाजन विभीषिका स्मृति समारोह में आने वाले लोगों के लिए भोजन की भरपूर व्यवस्था की गई थी। करीब 10 हजार लोगों का भोजन बनाया गया था। वहीं सीएम ने स्वयं लोगों के बीच में जाकर भोजन का आनंद लिया।