करनाल दौरे पर सीएम मनोहर: बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालय का किया उद्घाटन

करनाल की अनाज मंडी में संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत गुरु गोरखनाथ की स्मृति उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योगी जोगी  समाज को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर उन्होंने समाज की ओर से कई प्रमुख मांगों को पूरा करने का एलान कर किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद तिथि तय करने पर सहमति जताई
गुरु गोरखनाथ स्मृति उत्सव के राज्यस्तरीय समारोह में नाथ समाज के कई प्रमुख संत भी पहुंचे। इसमें अखिल भारतीय योगी जोगी समाज की ओर से राजनीतिक भागीदारी आरक्षण सहित कई प्रमुख हिमालय मुख्यमंत्री के सामने रखी गई। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा योगी योगी समाज भारतीय संस्कृति का संवाहक है। संस्कृति को बनाए रखने में इस समाज के संतों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने गोरखनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद तिथि तय करने पर सहमति जताई। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ महंत बाबा शिवनाथ अपने विचार साझा किए
इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में भी बीसीए आरक्षण को लागू करने की बात कही साथ ही कुछ मार्गों और चौक के नाम गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखने का ऐलान किया। एक शिक्षण संस्थान का नाम भी गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखने और एक विश्वविद्यालय में चेयर स्थापित करने की भी घोषणा की। नाथ समाज की एक और प्रमुख मांग मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से ही गठित पुजारी बोर्ड मैं नाथ परंपरा को भी शामिल किया जाएगा। गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं को पाठ्यक्रम में शामिल कराने की भी बात कही राज्य स्तरीय समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ महंत बाबा शिवनाथ अपने विचार साझा किए।

भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय में हवन पूजन किया
करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय करण कमल का हवन पूजन के साथ उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ वाकई अन्य प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 15 का अपना कार्यालय बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here