करनाल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कांग्रेस के साथ-साथ आप नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह झूठ बोलकर लोगों को बरगला रहे हैं। कसम खाकर कहते थे कि कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा लेकिन अब सब देख रहे हैं, केजरीवाल और कांग्रेस नेता दोनों गले मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार को मॉडल टाउन स्थित वाल्मीकि बस्ती में घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनी हुई है, वह निर्णय लेगी। कांग्रेस द्वारा विधायकों की परेड कराने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विधायक तो पूरे हैं, एक महीना पहले ही विश्वासमत भी हासिल किया गया, जरूरत होगी तो फिर कर देंगे लेकिन अब कांग्रेस को अविश्वास है तो अपने विधायकों की परेड तो कांग्रेस को राज्यपाल के सामने करानी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल के इस बयान, जिसमें उन्होंने अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने की संभावना जताई, पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं, जो अंतरिम जमानत पर आए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि गाड़ी नहींं लूंगा, कई गाड़ियां लीं।
साधारण घर में रहने की बात करते थे, शीश महल बनवाया। वह खुद को कट्टर ईमानदार बताते थे लेकिन भ्रष्टाचार में वह कांग्रेस से भी चार कदम आगे निकल गए। केजरीवाल ने ऐसी शराब नीति बनाई, जिससे दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेल दिया। मोहल्ला क्लीनिक के सब्जबाग दिखाए लेकिन अब उनकी हालत भी दिखानी चाहिए।