हरियाणा में पूर्व महिला पहलवानों में बवाल मच गया है। यह बवाल महिला पहलवान साक्षी मलिक की किताब विटनेस हो रहा है। साक्षी मलिक ने अपनी इस किताब में बबीता फोगाट को लेकर कई दावे किए हैं। इस पर अब दंगल गर्ल्स बबीता फोगाट और उनकी बहन गीता फोगाट ने भी साक्षी मलिक पर तीखा हमला किया है। दोनों बहनों ने साक्षी मलिक के किताब में किए गए दावों को खारिज करते हुए उन्हें खरी-खरी सुनाई है। भाजपा नेता और दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने एक्स पोस्ट के जरिये शायराना अंदाज में साक्षी मलिक के साथ-साथ विनेश फोगाट पर भी पलटवार किया।

पहलवान साक्षी मलिक के आरोपों पर पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट का कहना है कि साक्षी मलिक बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। कल को वह कह सकती है कि बबीता ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वह यह भी कह सकती है कि बबीता फोगाट ने ही यौन उत्पीड़न किया था। यौन उत्पीड़न में वह बार-बार बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं। साक्षी मलिक यह भी कह सकती हैं कि मेडल गंगा में फेंकने का प्लान भी बबीता का था। 

बबीता ने कहा कि साक्षी को स्पष्ट करना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्हें वहां खाना किसको भेजना चाहिए था सभी को यह भी बताएं कि उन्हें (विरोध करने के लिए) अनुमति किसने दी थी। दीपेंद्र हुड्डा विरोध प्रदर्शन में क्या कर रहे थे? उन्हें अपनी किताब जारी करने के लिए बबीता फोगाट के नाम की भी जरूरत थी। मेरे पास कोई पद नहीं है वे सभी पद जिनके बारे में वह बात कर रही है। 

बबीता ने शायराना अंदाज में दिया जवाब
बबीता फोगाट ने एकसाथ विनेश और साक्षी पर लिखा, खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी। किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला, हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द। इतना ही नहीं बबीता ने लिखा कि साक्षी मलिक अपनी किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई। 

कुश्ती फेडरेशन की चेयमैन बनना चाहती थी बबीता
साक्षी मलिक की किताब विटनेस में दावा किया गया था कि बबीता फोगाट कुश्ती फेडरेशन की चेयरमैन बनना चाहती थी और उन्होंने ही पहलवानों को प्रदर्शन की इजाजत दिलवाई थी। साथ ही विनेश फोगाट को लेकर साक्षी ने दावा किया था कि वह और बजरंग पुनिया ट्रायल में छूट चाहते थे और इसी कारण उनका आंदोलन कमजोर पड़ गया। हालांकि, अब साक्षी मलिक ने किताब के दावों पर रहे विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उन्होंने जो लिखा भी नहीं है, उसे भी मीडिया खबरों में बता रही है।