दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर में मंगलवार शाम जेएनएस इंस्ट्रूमेंट कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच विवाद उग्र हो जाने से बखेड़ा खड़ा हो गया. हंगामे के बीच उग्र कर्मचारियों ने कंपनी की बस को आग लगाकर फूंक दिया, जिससे इलाके में अफरातरफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक, मानेसर के सेक्टर-3 में स्थित JNS Instrument LTD कंपनी ने अपनी कुछ कमर्चारियों को नौकरी से निकाल दिया था. बीते महीने भर से बर्खास्त महिला कर्मचारी कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं. इसी बीच आज दोपहर बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में लिए जाने कर विवाद बढ़ गया. इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने जेएनएस कंपनी की बस को आग के हवाले कर दिया. 

कंपनी प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर दमकल की गाड़ियों ने बस में लगी आग बुझाई. हालांकि तब तक बस का ऊपरी और अंदरूनी  हिस्सा पूरी तरह जल चुका था.   

वहीं, पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की टीमें यह पता लगाने में जुट गई हैं कि कंपनी के खिलाफ बर्खास्त कर्मचारी स्वस्फूर्त रूप से प्रदर्शन कर रहे थे या इस साजिश के पीछे किसी का हाथ है.