हरियाणा रोडवेज ने कुचला चालक: मौके पर मौत

हरियाणा रोडवेज की बस ने एक चालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रोहतक डिपो में रविवार सुबह हुआ है। यहां एक बस चालक ने तेजी से बस को बैक कर दिया। वहां पर खड़े एक चालक को कुचल दिया। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि इस घटना में परिचालक को भी चोट आई है। मृतक चालक राकेश मदीना गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज डिपो में मदीना गांव निवासी राकेश दांगी (40) चालक के रूप में काम करता था। रविवार को वह अपने साथी परिचालक रामकुमार के साथ करीब 11:30 बजे बस की सर्विस के लिए वर्कशॉप गया था। वर्कशॉप के कर्मचारियों से राकेश और रामकुमार दोनों बात ही कर रहे थे कि इस दौरान एक अन्य चालक बस को पीछे हटते हुए लाया और राकेश वह रामकुमार को टक्कर मार दी। रामकुमार तो टक्कर लगने के कारण साइड में जा गिरा, लेकिन राकेश बस के पिछले पहियों के नीचे आने से कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

रोडवेज डिपो हुई इस घटना से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गई। अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है। अभी परिजनों की ओर से घटना की शिकायत पुलिस को नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here