जजपा व भाजपा आगामी चुनावों की तैयारियों के चलते अपने-अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है और यह हर पार्टी के लिए जरूरी होता है, लेकिन इसका सरकार में चल रहे गठबंधन पर कोई असर नहीं है। गठबंधन में सरकार सही दिशा में चल रही है और जनहित में अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। यह जनता भी जानती है।

देवीलाल की तरह आज तक कोई नहीं कर पाया विपक्ष को एकजुट
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कश्यप राजपूत धर्मशाला के 43वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि जजपा व भाजपा में सरकार बनाने को लेकर हुए गठबंधन के तीन माह बाद ही कुछ लोग इसके टूटने की बात करने लगे थे और आज भी वे ही लोग ये बातें कर रहे हैं। इन बातों का कोई आधार भी नहीं है। पूरी मजबूती के साथ गठबंधन चल रहा है और सरकार चलाने में कोई संशय भी नहीं है।

सभी पार्टियां चुनावी तैयारी कर रही
दुष्यंत चौटाला ने गत दिवस राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष के एकजुट होने के सवाल पर कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री रहे देवीलाल के नेतृत्व में एक बार पूरे देश का विपक्ष एकजुट हुआ था, उस तरह की विपक्ष की एकजुटता आज तक दोबारा नहीं देखी है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने सूरजमुखी के मामले को लेकर चेयरमैनी पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनका यह इस्तीफा वापस कर दिया गया। काला का यह कदम अपने क्षेत्र के लोगों की लड़ाई के लिए सही था।

क्रिकेट व हॉकी की जगह दूसरे खेलों को देनी होगी तव्ज्जो
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि क्रिकेट व हॉकी जैसे खेलों की बजाए दूसरे खेलों को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। प्रदेश में खिलाड़ियों की रूची उन खेलों की ओर लानी होगी, जो आज तक यहां खेले ही नहीं गए। रगबी में हरियाणा की टीम तीन साल से पूरे देश में अव्वल रही है। ऐेसे ही दूसरे खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर किसी को आगे आना होगा।