हिसार। चौधरीवास गांव के पास एसटीएफ रोहतक की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सोनीपत के खेवड़ा निवासी 31 साल के यश को गोली लग गई। दो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल हालत में बदमाश को नागरिक अस्पताल हिसार लाया गया है। यश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

आरोपी यश पर भिवानी जिला के खड़क गांव में एल्बम ठेकेदार पर गोली चलाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार रोहतक एसटीएफ की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। टीम को सूचना मिली कि बदमाश चौधरीवास गांव के पास हैं।

टीम मौके पर पहुंची तो आईट्वेंटी कार में सवार तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई और एक गोली यश के दायें पांव में आकर लगी।