फरीदाबाद: एक ही परिवार के 6 लोगों ने काट ली हाथ की नस

फरीदाबाद में एक परिवार के 6 लोगों ने एक साथ नस काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की है. पुलिस के मुताबिक यह पूरा परिवार कर्ज में डूबा है और वसूली वालों से बहुत परेशान हो गया है. इसी वजह से सभी ने हाथ की नस काटी है. खुदकुशी की कोशिश करने वालों में एक वृद्ध की मौत हो गई है जबकि बाकियों का हॉस्पिटल के अंदर गंभीर हालत में इलाज जारी है.

यह पूरा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 37 का है. यहां पर अनिरुद्ध अपनी पत्नी निधि, पिता श्याम गोयल, मां साधना, बेटे धनन्जय और हिमांक के साथ रहते हैं. इनके परिवार का दिल्ली में घी और तेल का कारोबार है. लेकिन लंबे वक्त से इनका व्यापार घाटे में जा रहा है जिसकी वजह से उन्होंने मार्केट से 40 करोड़ रुपये का कर्जा लिया है. कर्जे की वजह से लोग उन्हें लगातार धमका रहे हैं.

कर्जे में डूबा है परिवार

इसी के चलते पूरे परिवार ने शुक्रवार को अपने हाथ की नस काट ली. जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. खुदकुशी की कोशिश में वृद्ध पिता श्याम गोयल की मौत हो गई है. वहीं बाकी लोगों का इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर किशन मुंबई, स्वामी जी अहमदाबाद, सन्नी जैन रोहिणी, गैरी उर्फ दीवानसुख दुबई, रॉकी, आकाश और 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

गुरुवार को भी आए थे धमकाने

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनिरुद्ध ने बताया कि गुरुवार को भी पैसे मांगने वाले उनके घर पर आए थे और उन्हें धमकियां देने लगे. इसके बाद उनके गार्ड को भी उन्होंने गाड़ी में बिठा लिया और दूर तक ले गए. इसके बाद उसके साथ मारपीट करके उसे लाजपत में छोड़ा और फरार हो गए. अनिरुद्ध का पूरा परिवार लगातार वसूली करने वालों की धमकियों से परेशान था. लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दिया करते थे. इसी वजह से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here