सूरजकुंड के मैदान पर एनसीआर का सबसे बड़ा कार्यक्रम फरीदाबाद हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मैराथन ने रविवार सुबह मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में ओलंपिक खिलाड़ी मैरी कॉम व मनु भाकर सहित अन्य फिल्मी सितारे पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि अक्तूबर के पहले रविवार को हर साल फरीदाबाद मैराथन का आयोजन होगा।
फरीदाबाद हाफ मैराथन में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता के उद्देश्य से मैराथन का आयोजन किया गया है। सीएम ने हाफ मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहे।
फरीदाबाद हाफ मैराथन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखा गया। इसके लिए एक लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए टी-शर्ट और किट की व्यवस्था की गई। मैराथन में 21 किलोमीटर व 10 किलोमीटर की दौड़ हुई। पांच किलोमीटर फन मैराथन भी हुई। 21 व 10 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने वालों को डिजिटल रियल टाइम सर्टिफिकेट, वहीं पांच किलोमीटर में हिस्सेदारी करने वालों को भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया।
विजेताओं को मिली धन राशि
21 किलोमीटर ओपन कैटेगरी में हाफ मैराथन में प्रथम स्थान के विजेता को एक लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार व तीसरे स्थान के लिए 50 हजार रुपये का नगद इनाम रखा गया। 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम आने पर 50 हजार, द्वितीय विजेता को 30 हजार और तीसरे स्थान के विजेता को 20 हजार रुपये नगद दिए।
मैराथन के दिन बंद रहा सूरजकुंड का ट्रैफिक
डीसी विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया था कि मैराथन के दौरान पूरे रूट पर यातायात बंद रहेगा। इसको लेकर रूट निर्धारित किया गया। यह मैराथन सूरजकुंड परिसर स्थित दिल्ली गेट से शुरू होगी। इसके बाद यह एनएचपीसी कॉलोनी, मानव रचना इंस्टीट्यूट, श्री सिद्धदाता आश्रम, जिमखाना क्लब, सेक्टर-21 डी मार्केट होते हुए वापस सूरजकुंड पहुंचेगी। पूरे रूट पर जगह-जगह स्टेज और मेडिकल की व्यवस्था की गई।