फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल पंप कारिंदे से पिस्तौल तानकर नकदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। बैग में तीन लाख दस हजार रुपये की नकदी बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद भूना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार, टोहाना निवासी हरदयाल भूना के फतेहाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन कार्यरत है। करीब पौने तीन बजे वह पंप का कैश बैग में लेकर बाइक पर सवार होकर उकलाना रोड स्थित बैंक में जमा करवाने जा रहा था। कारिंदे के अनुसार बैग में तीन लाख 10 हजार रुपये की राशि थी। पुराना बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवक उसके पीछे पड़ गए। वह एकदम से किसी दुकान के आगे रुका और उसकी बाइक नीचे गिर गई। तभी पीछे लगे युवकों में से एक युवक पिस्तौल लेकर आया और बाइक में टंगा हुआ बैग उतारकर ले गया। वह सहमा हुआ वहीं खड़ा रह गया।
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रैक्टर चालक साइड किनारे एक युवक से बात कर रहा है, इतने में कारिंदा तेजी से बाइक वहां आकर रुकता है। पीछे मुड़कर देखता है तो इतने में नकाबपोश युवक पिस्तौल लेकर आता है और उस पर पिस्तौल तान देता है। फिर वह नीचे गिरे बाइक से नकदी का थैला लेकर वहां से फरार हो जाता है। भूना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज देखी गई है। कारिंदे से जानकारी लेकर युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है।