फतेहाबाद: दुकानदार और नगर परिषद कर्मचारियों के बीच हाथापाई, दुकानें बंद कर थाना रोड़ पर लगाया जाम

फतेहाबाद नगर परिषद ने बुधवार को शहर के जवाहर चौक से थाना रोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया। थाना रोड पर दुकानदारों ने इसका विरोध किया और ट्रॉली में रखे सामान को जबरदस्ती उतारने का प्रयास किया। इस दौरान दुकानदार और कर्मचारियों में हाथापाई हो गई।

दुकानदार बोले, एक फुट पर रखे सामान को उठा रहे
दुकानदारों ने सफाई दरोगा के साथ धक्का-मुक्की लेकिन पुलिसकर्मियों ने मामला बड़ने से रोक लिया। नगर परिषद के कर्मचारी अतिक्रमण हटाते हुए कार्यालय में चले गए लेकिन गुस्साए दुकानदारों ने थाना रोड पर सामान रखकर जाम लगा दिया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

रोकने पर कर्मचारी कर रहे गाली-गलौज
दुकानदार सुशील भाटिया, अशोक कुमार, रामकुमार ने कहा कि उन्होंने दुकानों से एक-एक फुट आगे ही सामान रखा है और नगर परिषद कर्मचारी गुंडागर्दी करते हुए जबरदस्ती उठाकर ले गए और रोकने पर गाली-गलौज कर रहे है। हालात ये है कि दुकानदार अपनी दुकानें नहीं खोल पा रहे है। करीब आधा घंटा तक थाना रोड पर जाम रहा। सूचना मिलने पर शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकानदारों को समझाकर जाम खुलवाया।

दुकानदार बोले, कभी पुलिसकर्मी करते है तंग तो कभी नगर परिषद कर्मचारी
जाम लगा रहे दुकानदारों ने कहा कि कभी उन्हें आकर पुलिसकर्मी तंग करते है तो कभी नगर परिषद कर्मचारी आकर तंग करते है। नगर परिषद कर्मचारियों को जो मंथली देते है उनका सामान नहीं उठाया जा रहा है। पीली पट्टी लगाई गई थी उससे बाहर दुकानदार सामान नहीं रख रहे है फिर भी तंग किया जा रहा है।

सोमवार को भी हुआ था विरोध
जिला नगर आयुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को सप्ताह में सोमवार और बुधवार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे रखे है। सोमवार को नगर परिषद अधिकारियों ने कर्मचारियों को साथ लेकर हिसार रोड, डीएसपी रोड, जवाहर चौक, थाना रोड, सन्यास आश्रम रोड पर अभियान चलाया था। इस दौरान जवाहर चौक और सन्यास आश्रम रोड पर विरोध हुआ था। इस दौरान दुकानदारों और कर्मचारियों के बीच हाथापाई हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here