सिरसा के परशुराम चौक से आर्य समाज मंदिर रोड पर स्थित एक फ्रूट भंडार की दुकान में बीते शुक्रवार देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दुकान में रखी फ्रूट सहित अन्य सामान जल गया। लोगों ने मामले की सूचना दमकल को दी तो दो घंटे बाद मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका ।
दुकान से धुआ निकलता दिखाई
जानकारी अनुसार आर्य समाज मंदिर रोड पर स्थित वधवा फ्रूट भंडार रात करीब 11 बजे आग लग गई। आग पहली मंजिल से शुरू हुई और इसके पश्चात छत पर रखे सामान में फैल गई। दुकान से धुआ निकलता दिखाई दिया तो आसपास के लोगों ने मामले की सूचना फ्रूट भंडार संचालक व दमकल को दी। करीब 10 मिनट में ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
दमकल के कर्मचारी आग बुझाने में लगे रहे
दमकल कर्मचारियों ने पहले गाड़ी की छत से खड़े होकर पानी की बौछारें चलाई और इसके पश्चात अंदर पहुंचकर पानी से आग पर काबू पाया गया। करीब दो घंटे तक यहां दमकल के कर्मचारी आग बुझाने में लगे रहे। वहीं दुकान के आसपास भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है दुकान की छत पर फ्रूट संबंधित प्लास्टिक की क्रेट व अन्य काफी सामान पड़ा था। जोकि आग के कारण पूरी तरह से नष्ट हो गया। आग के कारण भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।