नूंह हिंसा में दो पुलिसकर्मियों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। अभी तक इस मामले में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है। ये जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर बैठक के बाद दी।
उन्होंने कहा कि नूंह में जो कुछ हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना का पता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासन को तुरंत भेजा गया। सीएम ने कहा कि एक सामाजिक यात्रा, जो हर वर्ष निकलती है, पर कुछ लोगों ने आक्रमण किया, पुलिस को भी निशाना बनाया गया। सुनियोजित और षडयंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है। पुलिस पर भी आक्रमण किया गया और यात्रा को भंग करने का प्रयास किया गया।
सीएम ने कहा कि गाड़ियों को आग लगाई गई और कुछ स्थानों पर आगजनी की घटना भी सामने आई। हालांकि नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है। सीएम ने कहा कि नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि शांति बहाली के लिए आगे आएं।