हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कैथल मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं। मृतकों की शिनाख्त आई-10 में सवार शांति नगर निवासी 40 वर्षीय हरिंदर मलिक, शास्त्री नगर निवासी 35 वर्षीय पिंकी और टवेरा में सवार सूबे सिंह व बूटा राम निवासी गांव खाने वाला जिला पटियाला के रूप में हुई है। 

पुलिस ने परिजनों के बयान दर्जकर पोस्टमार्टम के बाद शवों को सौंप दिया है, जबकि घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। हादसा कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर गांव कमोदा के निकट हुआ। दो गाड़ियों में भीषण टक्कर के बाद सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर टवेरा व आई-10 कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में आई-10 कार में सवार महिला व व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि टवेरा गाड़ी में सवार नौ लोगों में से दो लोगों की इलाज के दौरान जान चली गई।

पुलिस के अनुसार टवेरा में सवार लोग नौ लोग बुजुर्ग महिला का अंतिम कर्म कर हरिद्वार से वापस पंजाब के पटियाला जा रहे थे। जैसे ही वह गांव कमोदा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही आई-10 कार अचानक उनकी गाड़ी के आगे आई और दोनों गाड़ियों में तेज टक्कर हो गई। हादसे में बच्चे भी घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।