परिवार के चार लोगों ने खाया जहर: मां-बेटे की मौत

हरियाणा के नारनौल में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर निगल लिया। रविवार रात जान देने की नियत से परिवार में पति-पत्नी और उनके दो बेटों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के सदस्यों से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने मरने की वजह लिखी है। यह परिवार नारनौल के नानकपुरा मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है। मरने वालों में मां और बेटा है। वहीं पिता और दूसरा बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

परिवार के चारों लोगों ने गाड़ी में सवार होकर नीरपुर फ्लाईओवर के आगे जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार से जो सुसाइड नोट मिला है, उसके अनुसार परिवार के सदस्य सूदखोरों से परेशान थे। घटना रात के करीब नौ बजे की है। मृतक मां और बेटे का शव अटेली के अस्पताल में रखा गया है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here