गुरुग्राम के सेक्टर-37 में खुले में नमाज पढ़ने का मामला शुक्रवार को एक बार फिर गरमा गया है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद भी सेक्टर-37 में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठन से जुड़े लोग वहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।  

वहीं कुछ दिन पहले जिस जगह पर नमाज पढ़ी जानी थी, वहां हिंदू संगठन के लोगों ने हवन किया था। लोगों का कहना था कि हवन का आयोजन मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद लोगों की याद में किया गया। यह हवन वह हर बार करते हैं, इस बार खाड़सा गांव में किया जा रहा है। दूसरी ओर हवन करता देख नमाज पढ़ने आये लोग वापस लौट गए। बाद में हाजी शहजाद के साथ 25 लोगों ने वहां पर नमाज पढ़ी। जब वह नमाज पढ़ रहे थे कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। 

धर्म के नाम पर सड़कें जाम नहीं करने देंगे : कपिल मिश्रा
इससे पहले दिल्ली से भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा था कि धर्म के नाम पर सड़कें जाम नहीं होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म का आयोजन हो। उन्होंने कहा कि शाहीनबाग में सड़कों पर जो हुआ वो सबने देखा। उन्होंने मुस्लिम समाज को सलाह देते हुए कहा वक्फ बोर्ड की जगह पर नमाज करिए, कोई नहीं रोकेगा। गुरुग्राम में नमाज के विरोध ने पूरे देश में एक ट्रेंड बनाया है, पूरा देश इससे पीड़ित है।