गुरुग्राम: लिफ्ट खोलने में देरी पर युवक ने गार्ड को जमकर पीटा, गिरफ्तार

गुरुग्राम। यूपी के नोएडा के बाद अब हरियाणा के गुरुग्राम में गार्ड को बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। नोएडा में जहां महिला गार्ड को थप्पड़ मार रही थी वहीं गुरुग्राम में एक शख्स गार्ड के ऊपर गुस्सा कर रहा है। इसके बाद वह थप्पड़ चलाने लगता है। यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर 50 में स्थित निरवाना कंट्री स्थित नार्थ क्लोज सोसायटी का है। यहां पर गार्ड के साथ बदतमीजी और मारपीट का मामले सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

गुरुग्राम के सेक्टर 50 स्थित निरवाना कंट्री निरवाना कंट्री के नार्थ क्लोज सोसायटी में एक शख्स लिफ्ट में फंस गया है। इसके बाद वह लिफ्ट से ही इंटरकाम के जरिए मदद की सूचना भेजता है। इसके बाद गार्ड मदद के लिए तुरंत लिफ्ट मैन को लेकर जाता है। इसी दौरान लिफ्ट में फंसे वरुण ने गुस्से में अपना आपा खो दिया। लिफ्ट से बाहर आते ही वह गुस्से में पहले गार्ड से बहस करने लगता है। इसके बाद वह गार्ड पर हाथ चला देता है। इतना ही नहीं वह गुस्से में लगातार गार्ड को थप्पड़ मारते दिख रहा है। वीडियो में वहां पर खड़ा दूसरा शख्स भी वरुण के गुस्से का शिकार होता दिख रहा है।

नोएडा में महिला ने की थी मारपीट

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। लोग यह कहने लगे कि इंसानों में सब्र अब खत्म हो रहा है। हालांकि यह भी बता दें कि लिफ्ट में गड़बड़ी से गार्ड का कोई लेना देना नहीं होता है। लिफ्ट की गड़बड़ी के लिए लिफ्ट मैन होते हैं जो इसे ठीक करते हैं। इससे पहले नोएडा के जेपी ग्रीन्स सोसायटी में एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें गेट को लेट से खोलने के कारण गुस्से में गार्ड से मारपीट करने लगती है। इसके बाद मामला सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here