गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर अधूरे टेबल टॉप ब्रेकर से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। तेज गति से आ रहे वाहन ब्रेकर पर हवा में उछल रहे हैं। इससे यहां पर हादसे का अंदेशा बना हुआ है। सड़क सुरक्षा कमेटी में यहां पर ब्रेकर बनाने की सहमति बनी थी, इसके बाद जीएमडीए कार्य करा रहा, लेकिन डीएलएफ के अधिकारियों और बाउंसरों ने काम को रुकवा दिया है, इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

गोल्फ कोर्स रोड पर ला-लगून सोसाइटी के पास अक्सर हादसे होते हैं। कुछ माह पहले यहां पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऐसे में यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने का मामला सड़क सुरक्षा कमेटी के सामने रखा गया था। कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त, पुलिस अधिकारियों व सड़क सुरक्षा संगठनों के सुझाव पर यहां पर टेबल टॉप ब्रेकर बनाने की योजना बनी थी।

जीएमडीए के ठेकेदार रविवार की रात ला-लगून सोसाइटी के पास गोल्फ कोर्स रोड पर ब्रेकर बनाने का काम शुरू किया। एक तरफ टेबल टॉप बनाया जा रहा था कि डीएलएफ के अधिकारी व बाउंस आए गए और काम करने से मना कर दिया। इसके बाद सड़क पर एक तरफ स्पीड ब्रेकर ही बन सका और काम अधूरा छूट गया। हालांकि यहां पर बैरिकेड नहीं लगने से लोगों को ब्रेकर नहीं दिखा और तेज गति से आ रही कारें हवा में उछल जा रही हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसके लेकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कर्नल आरडी सिंघल ने कहा कि उक्त कार्य को जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी ) की बैठक में जारी निर्देशानुसार किया जा रहा था। गोल्फ कोर्स रोड पर टेबल टॉप बनाने का कार्य शुरू किया गया था तथा एक तरफ टेबल टॉप का निर्माण किया गया था, लेकिन जब दूसरी तरफ टेबल टॉप का कार्य 26-27 की मध्य रात्रि में एसडीई प्रभारी की उपस्थिति में शुरू किया गया तो डीएलएफ प्रतिनिधि/सुरक्षा अधिकारी द्वारा कार्य को रोक दिया गया।