जींद के नरवाना के पास से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर में उझाना गांव के पास एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल नरवाना में रखवा दिया। फिलहाल युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवती के शरीर पर पंजाबी में दिल दा नी माड़ा-295 लिखा हुआ है। इसके आधार पर पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी
कुछ लोगों ने भाखड़ा ब्रांच नहर में एक युवती का शव तैरता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना गढ़ी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। युवती के पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे, उसकी पहचान हो सके। एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवती की मौत कैसे हुई है।