हरियाणा की मनोहर लाल सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आम बजट पेश कर रही है। बजट में महिलाओं और लड़कियों के लिए कई योजनाओं का एलान किया गया है। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में कामकाजी महिलाओं के लिए आवास बनाए जाएंगे। यहां तीन महिला आश्रम का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने 1.77 लाख करोड़ का बजट पेश किया है।
सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए भी प्रावधान किया है। सरकार ने घोषणा की है कि हॉटस्पॉट में प्रदूषण कम करने के लिए योजना बनाई जाएगी, जिसके लिए विशेष धनराशि जारी की जाएगी। इसके अलावा महेंद्रगढ़, भिवानी, जींद और गुरुग्राम जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और मेवात क्षेत्र में नूंह स्थित शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में डेंटल कॉलेज स्थापित करेगी।
फरीदाबाद में राजकीय मेडिकल कॉलेज के पूर्ण संचालन की उम्मीद
मनोहर सरकार नए बजट में प्रावधान लाई है कि फरीदाबाद जिले में अटल बिहारी वाजपेई राजकीय मेडिकल कॉलेज भी पूरी तरह से संचालित होने की उम्मीद है।
सरकार ने पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। इन जिलों में भूमि के चयन के लिए परियोजना तैयार की जाएगी। आगामी तीन माह में इस पर काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक हरियाणा में मेडिकल कॉलेज में स्नातक सीटों की संख्या 3,035 हो जाएगी। सभी कॉलेजों में कम से कम दस स्मार्ट क्लास रूम होंगे।
गुरुग्राम के मानेसर में 500 बेड का नया ईएसआई अस्पताल
गुरुग्राम के मानेसर में 500 बिस्तर वाले नए अस्पताल के निर्माण और कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा गुरुग्राम में मौजूदा स्तर की क्षमता को 163 बिस्तरों से बढ़ाकर 500 बिस्तर किया जाएगा। इसके अलावा हिसार,रोहतक, सोनीपत, अंबाला, करनाल और पंचकूला में 6 नए 100 बिस्तरों वाले अस्पतालों का निर्माण किया जायेगा।
बजट में करनाल, रोहतक झाड़ली, भुना, मुलाना, घरौंडा, फरुखनगर, कोसली साहा, छच्छरोली, पटौदी, गन्नौर, चरखी दादरी और उकलाना मंडी में 14 नए ईएसआई औषधालय के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इनका निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा।
प्रदेश में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अटल टिंकरिंग लैब की तर्ज पर 50 स्टेम लैब की स्थापना की जाएगी। आठवीं से 12वीं कक्षा तक विषयवार ओलंपियाड शुरू किया जाएगा।