चंडीगढ़: हरियाणा की 14वीं विधानसभा के तीसरे बजट सत्र ने नए कीॢतमान स्थापित कर दिए हैं। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में एक भी विधायक ऐसा नहीं जो यह कह सके कि उसे बोलने का अवसर नहीं दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश के सभी 90 हलकों की बात सदन में रखनी सुनिश्चित कर इतिहास रच दिया। आंकड़ों की दृष्टि से भी यह सत्र विशिष्ट रहा। विधानसभा के इतिहास में पहली बार 81 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से 21 पर सदन में चर्चा हुई। कुल 50 घंटे चली कार्रवाई के दौरान 15 विधेयक पारित किए गए। 160 तारांकित और 228 अतारांकित प्रश्नों के जवाब सरकार की ओर से दिए। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को एम.एल.ए. हॉस्टल में प्रैस कांफ्रैंस कर सत्र की कार्रवाई का ब्यौरा मीडिया के साथ साझा किया। गुप्ता ने सत्र की शुरूआत में अभिभाषण के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और बजट अभिभाषण के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा के अनुसार दोनों विशिष्ट हस्तियों की प्रस्तुतियों से सदन की गरिमा बढ़ी है। सदन ने दोनों ही अभिभाषणों को गंभीरता से लेते हुए इन पर व्यापक चर्चा की है।
गुप्ता ने कहा कि बजट सत्र के पहले दिन सदन में गन्नौर से विधायक निर्मल रानी और फरीदाबाद (एन.आई.टी.) से विधायक नीरज शर्मा को सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने दूसरे विधायकों से भी अपील की कि वे कमेटियों और सदन की कार्रवाई में सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग देकर लोकतंत्र के प्रति अपनी दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करें। गुप्ता ने कहा कि बजट सत्र के लिए विधानसभा को कुल 18 विधेयक प्राप्त हुए थे। इनमें से 2 को प्रवर समिति को भेजा, जबकि एक विधेयक सरकार ने वापस ले लिया। इस प्रकार व्यापक चर्चा के बाद 15 विधेयक सदन ने पारित किए।
20 दिन में 12 बैठकें, 49 घंटे 57 मिनट कार्रवाई चली
2 मार्च से 22 मार्च तक हुई कुल 12 बैठकों में 49 घंटे 57 मिनट कार्रवाई चली। इसके अलावा 4 दिन का सत्रावकाश भी रहा, जिसमें सभी 74 विधायकों की 8 कमेटियों ने बजट का अध्ययन किया। करीब 50 घंटे की कार्रवाई में 8 घंटे 40 मिनट राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई, जिसमें से मुख्यमंत्री के विस्तृत जवाब सहित भाजपा को 4 घंटे 44 मिनट का समय दिया। इस दौरान भाजपा के 20 विधायकों ने अपनी बात रखी। जजपा को 1 घंटा 4 मिनट का समय मिला, जिसमें उसके 5 विधायकों को बोलने का अवसर मिला। कांग्रेस को 2 घंटे 14 मिनट मिले, जिसमें पार्टी के 15 विधायकों ने बात रखी। इनैलो के एकमात्र विधायक को 12 मिनट मिले। इस दौरान 26 मिनट तक 3 निर्दलीय विधायक भी बोले।
5 बैठकें बजट पर चर्चा को समॢपत
सत्र की 5 बैठकें बजट पर चर्चा को समॢपत रही। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कुल 10 घंटे 26 मिनट तक यह चर्चा जारी रखी। इस चर्चा में भाजपा को 5 घंटे 4 मिनट, जजपा को 41 मिनट, कांग्रेस को 3 घंटे 49 मिनट, इनैलो को 11 मिनट और निर्दलीय विधायकों को 41 मिनट मिले। इस सभी दलों के क्रमश: 20, 4, 19, 1 और 5 विधायकों को बोलने का अवसर दिया गया। 4 मार्च को 51 मिनट का शून्यकाल रहा। इस दौरान भाजपा के 3, जजपा के 1, कांग्रेस के 5 विधायकों को बोलने का अवसर दिया गया।
तारांकित प्रश्नों के लिए 500 नोटिस मिले, 385 प्रश्न स्वीकृत
गुप्ता ने बताया कि विधानसभा सचिवालय को तारांकित प्रश्नों के लिए 500 नोटिस प्राप्त हुए थे। इनमें से 385 प्रश्न स्वीकृत किए गए। बजट सत्र की कुल 12 बैठकों में से 8 की शुरूआत प्रश्नकाल से हुई और प्रत्येक दिन 20 और कुल मिलाकर 160 प्रश्न शामिल किए गए। इनमें से 101 प्रश्नों पर चर्चा हो सकी। इसी प्रकार 296 अतारांकित प्रश्नों के लिए नोटिस प्राप्त हुए थे, जिसमें से 231 स्वीकृत हुए। कुल अतारांकित 228 प्रश्नों के जवाब सदन पटल पर रखे गए।
5 स्थगन प्रस्ताव, 3 स्वीकृत और 2 ध्यानाकर्षण में परिवर्तित
विधानसभा सचिवालय को 5 स्थगन प्रस्ताव भी प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2 को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में परिवर्तित कर दिया गया और 3 अस्वीकृत करने पड़े। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव 81 प्राप्त हुए थे, जिसमें से 21 कार्रवाई का हिस्सा बने। इन प्रस्तावों में से 6 पर सदन में गंभीर चर्चा हुई और समान प्रकृति के होने के कारण 15 प्रस्तावों को भी इनमें समायोजित किया गया। 60 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव अस्वीकृत किए गए। लघु अवधि चर्चा के लिए भी 3 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से एक पर 22 मार्च को चर्चा की गई। एक सरकारी प्रस्ताव (ऑफिशियल रिज्योलेशन) भी कार्रवाई का हिस्सा बना। इस पर 16 मार्च को हुई चर्चा में 13 विधायकों ने भाग लिया। सत्र के दूसरे दिन 3 मार्च को एक गैर-सरकारी प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। 2 गैर-सरकारी प्रस्ताव अस्वीकृत किए गए।