हरियाणा: सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने हरी झंडी

भाजपा की ओढां में आयोजित प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में स्थित दोनों रेलवे फाटकों पर अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की है। वहीं उन्होंने सिरसा में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर हरी झंडी दिखाई है। अंडरपास और ओवरब्रिज बनने पर जिले वासियों को इसका काफी लाभ मिलेगा। रविवार को आयोजित रैली में जिले के साथ साथ अन्य जिलों के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के रैली स्थल पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की ओर से प्रदेश के साथ साथ देश में करवाए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश में एक साथ विकास कार्य करवाए जा रहे है। जिसके चलते हरियाणा में विकास कार्य तेजी से चल रहा है। जिससे लोगों को इसका काफी लाभ भी मिल रहा है। भाजपा सरकार में प्रदेश तेजी से विकास की राह पर चल रहा है। बीते एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री की ओर से 353 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया था। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

रेलवे अंडरपास और ओवरब्रिज बनने से जिले वासियों को होगा लाभ

शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित फाटक पर अंडरपास बनाने को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। जबकि चत्तरगढ़ पट्टी स्थित रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज की मांग भी रखी गई थी। ऐसे में ओढां रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से दोनों स्थानों पर अंडरपास बनाने और ओवरब्रिज बनाने को लेकर घोषणा की गई है। इससे आने जाने वाहन चालकों को इसका काफी लाभ मिलेगा। दिन में काफी समय समय तक दोनों तरफ के रेलवे  फाटक बंद होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

मेडिकल कॉलेज बनाने को मिली हरी झंडी

सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर सरकार की ओर से करीब चार वर्ष पहले घोषणा की गई थी। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री की ओर से उसे हरी झंडी दिखाई गई है। प्रशासन की ओर मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर शहर के कृषि कपास अनुसंधान केंद्र की 21 एकड़ जगह ली गई थी। जोकि शहर के मिनी बाईपास रोड पर स्थित सीडीएलयू के सामने है। ऐसे में यहां पर निर्माण कार्य करवाने को लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी दिखाई गई है। 

भाजपा नेता काफिले के साथ रैली स्थल के लिए हुए थे रवाना

जिले के भाजपा नेता अपने काफिले के साथ रैली स्थल के लिए जोश के साथ रवाना होते हुए भी नजर आए। कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से रैली को लेकर काफी दिनों से जन संपर्क अभियान चलाया गया था और कार्यकर्ताओं को रैली में पहुंचने का आह्वान किया गया। ऐसे में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह,  विधायक गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा, प्रदीप रातुसरिया सहित अन्य भाजपा नेता अपने काफिले के साथ सिरसा से रवाना हुए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here