चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई का निधन हो गया है. शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. रोहतक में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले ही गुलशन खट्टर को PGI रोहतक से मेदांता लाया गया था और पिछले कई दिन से गुलशन खट्टर की तबीयत खराब थी. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर छोटे भाई गुलशन खट्टर के अंतिम संस्कार में सम्मलित होने के लिए रोहतक के लिए रवाना होंगे. उनका अंतिम संस्कार 3 बजे शीला बाईपास स्थति शमशान घाट (रोहतक) में होगा.
सीएम ने किया ट्वीट
भाई की मौत पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे यह सूचित करते हुए बड़े दुःख की अनुभूति हो रही है कि मेरे अनुज गुलशन खट्टर का आज गुरुग्राम में देहावसान हो गया है. मेरे लिए यह अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. आज मैं उनकी अंत्येष्टि में दोपहर 3 बजे रोहतक में शामिल होऊंगा. इसके बाद 14 अगस्त को चंडीगढ़ में और 15 अगस्त को फरीदाबाद में ध्वजारोहण के पश्चात दिल्ली में रहूंगा. सभी से सादर प्रार्थना है कि एक स्थान पर ज्यादा संख्या में एकत्रित न हों एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें.