रोहतक। हरियाणा में सरकारी नौकरी में प्रमोशन के दौरान आरक्षण लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कबीर जयंती कार्यक्रम में यह घोषणा की। इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास का नाम संत कबीर के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास आज से संत कबीर कुटीर कहलाएगा।