हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसान आंदोलन हिंसा के पीछे पंजाब सरकार के लोगों का हाथ है।  किसान नेता राजेवाल पंजाब के मुख्यमंत्री को ऐसे ही लड्डू खिलाते हुए नहीं दिख रहे हैं। सिंघू और टीकरी बार्डर पर बैठे किसानों में से 85 फीसदी से ज्यादा पंजाब से हैं। करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज संबंधी पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ पार्टी विशेष के लोगों का यह एजैंडा चल रहा है, जिसमें मुट्ठीभर किसान हैं, जबकि असली किसान खेतों में हैं। हालांकि किसानों पर लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि एसडीएम के शब्दों का चयन ठीक नहीं था, जो शब्द चुने वह नहीं बोलने चाहिए थे। एसडीएम पर कार्रवाई जिला प्रशासन का मामला है। 

सीएम अमरेंद्र सिहं ने खट्टर के बयान को बताया निंदनीय
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के किसानों से माफी मांगने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि वह कौन होते हैं जो माफी मांगने या इस्तीफा देने के लिए कहते हैं। बल्कि किसानों को भड़काने के लिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों के आंदोलन की जिम्मेदारी पंजाब के ऊपर डालने को निंदनीय बताते हुए कहा कि मनोहर लाल की टिप्पणियों ने हरियाणा की भाजपा सरकार के किसान विरोधी एजेंडा का पर्दाफाश कर दिया है।

अमरेंद्र सिंह को लड्डू खिलाने पर खट्टर की टिप्पणी
कैप्टन ने कहा कि एसडीएम द्वारा किसानों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को स्पष्ट हिदायतें देने की वायरल वीडियो ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के झूठ से पर्दा उठा दिया है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब को जिम्मेदार ठहराने की बजाय आप कृषि कानून रद्द करो। हाल ही में, जब गन्ना किसानों ने विरोध प्रदर्शन किए तो हमने उनको दबाने की बजाय उनके साथ बातचीत कर मसला हल किया।

गन्ना किसानों के विरोध का हल करने के बाद किसान नेताओं द्वारा कैप्टन अमरेंद्र सिंह को लड्डू खिलाने पर खट्टर की टिप्पणी का जवाब देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ने कहा, आप कृषि कानून रद्द कर दो और फिर न सिर्फ किसान बल्कि मैं भी आपको लड्डू खिलाऊंगा।