हरियाणा पानीपत में विकास नगर में रेलवे ट्रैक पर रविवार की रात 12 बजे पंजाब के संगरूर निवासी युवक-युवती का शव बरामद हुआ है। इससे पहले 26 मार्च को दोनों स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। खोजबीन के बाद परिजनों की ओर से दोनों की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। मामले में जीआरपी की ओर से दोनों के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
पंजाब में जिला संगरूर के गांव गुजरान निवासी कुलदीप सिंह (21) और नवदीप कौर (18) दोनों पड़ोसी थे। दोनों ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। इस दौरान बीती 26 मार्च की दोपहर बाद दोनों एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों की अनेक जगहों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
संबंधित थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कुलदीप और नवदीप दोनों की तलाश शुरू की थी। इस दौरान रविवार की देर रात परिजनों के पास पानीपत जीआरपी की कॉल गई और रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिलने की सूचना दी गई।
इससे पहले पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले मोबाइल और कागजात के आधार पर युवक-युवती की शिनाख्त की। साथ ही दोनों के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई और सोमवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया।