राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुश्ती फेडरेशन में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही फेडरेशन की राजनीति करने का कोई इरादा है। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा की राजनीति में व्यस्त हैं लेकिन बेटियों को न्याय दिलाने की लड़ाई में उनके हर कदम पर साथ खड़े हैं।
कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह व हरियाणा के महासचिव राकेश कोच भी दीपेंद्र हुड्डा पर पहलवानों को भड़काने का आरोप लगाते आए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर इस तरह के आरोप लगाकर कोई अपना दोष छुपाना चाहता है तो ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर उनके साथ रहेंगे। वह शुक्रवार को वह बहादुरगढ़ में बेरोजगार जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता केवल अपनी बेटी को बचाने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार में मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच से छेड़खानी के आरोप हैं और उधर हिस्ट्रीशीटर पर पहलवानों के यौन शोषण के आरोप हैं।
उन्होंने कहा कि क्या कोई भाजपा नेता अपने घर की बेटी को इन आरोपों के साथ किसी के खिलाफ धरने पर बैठा सकता है। उन्होंने कहा कि ये विषय राजनीति का नहीं है। भाजपा सरकार को भी राजधर्म का पालन करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
बहादुरगढ़ के महेश्वरी भवन में बेरोजगार जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर ने किया। सांसद हुड्डा से युवाओं ने रोजगार के मुद्दे पर सवाल भी किए। दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा आज बेरोजगारी में नंबर-1 हो गया है। युवा रोजगार के लिए जमीन बेचकर देश से बाहर जा रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र जून भी मौजूद रहे।