किसान आंदोलन में अग्रणी रहे किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा के साथ कुछ युवकों ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर मारपीट की। किसान नेता के हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। सामान्य अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा बीते दिन शाम को शहर के जेजे कॉलोनी क्षेत्र से खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान करीब सात-आठ युवकों ने उसे रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। युवकों ने डंडों से किसान नेता के हाथ और पैर पर वार किए। इसके कारण हाथ और पैरों की हड्डियां कई स्थानों से फ्रेक्चर भी हो गई। राहगीरों ने उसे सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
स्थिति अधिक खराब होने के कारण प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। घायल और उनके परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही हमालवरों पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसान नेता और उसके ससुराल पक्ष का आपस में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके कारण उक्त आरोपियों ने किसान नेता के साथ मारपीट की है।