भारतीय किसान यूनियन ने पानीपत किसान भवन में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया। गन्ना आंदोलन के तहत गन्ने की फसल के दाम न बढ़ने के कारण किसान प्रदेशभर के शुगर मिल के बाहर 25 दिसंबर को सड़क जाम करेंगे। बैठक की अध्यक्षता रतन मान ने की। रतन मान ने बताया कि किसानों की मांग पूरी ना होने के बाद प्रदेश भर के किसानों ने गन्ना आंदोलन छेड़ा है।

जिसके दूसरे चरण में सड़क जाम का निर्णय लिया गया है। यदि 25 दिसंबर तक गन्ने की फसल के दाम नहीं बढ़े तो तीसरे चरण की बैठक करके अगली रणनीति बनाई जाएगी। प्रदेश स्तरीय बैठक में सभी जिले के किसान प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे।

पहले चरण में शुगर मिल प्रबंधक को दिया था ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन में गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया था। पहले चरण में प्रदेश की सभी 14 शुगर मिल के प्रबंधको को ज्ञापन सौंपा गया था। प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने किया था।

सोनू मालपुरिया ने बताया कि फसल के दाम ना बढ़ाने के साथ-साथ सरकार किसानों को गन्ने की फसल की पेमेंट भी नहीं कर रही है। इसी के साथ दूसरे राज्यों में फंसे 34 करोड़ की पेमेंट भी अभी तक नहीं की गई है।